🔸 सेवा शिविर: 11 जनवरी 2026 |
मर्यादा पुरुषोत्तम संत साईं चांदूराम साहिब जी की धर्मपत्नी पूज्य गुरुमाता दयाली देवी जी की 10वीं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर, मेदाता हॉस्पिटल, लखनऊ एवं संत बाबा आसूदाराम परमार्थ मेडिकल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह सेवा शिविर रविवार, 11 जनवरी 2026 को आयोजित होगा। शिविर का समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा, जबकि रजिस्ट्रेशन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। यह आयोजन सेवा, करुणा और मानव कल्याण की भावना को समर्पित है।
शिविर में उपलब्ध प्रमुख सेवाएँ
इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में निम्नलिखित सेवाएँ प्रदान की जाएँगी:
- मेगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
- कैंसर जांच एवं परामर्श
- नि:शुल्क नेत्र जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण परामर्श
इसके अतिरिक्त, विभिन्न सामान्य एवं विशेष जांच सुविधाएँ भी उपलब्ध होंगी, जिनमें मधुमेह, थायरॉइड, हृदय, किडनी, लिवर, हड्डियों से संबंधित जांच शामिल हैं।
निदान जांच सुविधाओं पर विशेष छूट
Agilus Diagnostics के सहयोग से निम्न जांचों पर विशेष छूट दी जाएगी:
- MRI – 40% तक
- CT Scan – 40% तक
- X-Ray – 40% तक
स्थान
शिव शांति संत आसूदाराम आश्रम,
संत बाबा आसूदाराम मार्ग,
डी.आई.पी. रोड, आलमबाग, लखनऊ
यह आयोजन पूज्य गुरुमाता दयाली देवी जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ समाज के प्रत्येक वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने का एक प्रेरणादायी प्रयास है। सभी श्रद्धालुओं एवं जनसामान्य से अनुरोध है कि इस सेवा शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ।
