शिव शांति आश्रम द्वारा स्थापित सेवा समितियाँ
संत बाबा आसूदाराम सेवा समितियाँ
सन 1995 में सखी बाबा आसूदाराम साहिब के जन्म-शताब्दी वर्ष में संत बाबा आसूदाराम सेवा समितियों के गठन का श्रीगणेश किया गया। हिन्द-सिन्ध के शहरों में गठित लगभग 60 समितियाँ प्रमुख रूप से पाँच कार्य करती हैं।
  1. सत्संग सेवा : हर सोमवार तथा महीने के सहालो सोमवार के दिन सभी स्थानीय गुरु भक्त परिवारों का सत्संग एवं मेल-मिलाप।
  2. जल सेवा : नगर के सार्वजनिक स्थलों पर शीतल जल सेवा केन्द्र स्थापित करने की सेवा।
  3. अन्न सेवा : जरूरतमंद, निर्धन तथा स्वाभिमानी परिवारों की गुप्त स्वरूप में सेवा।
  4. आरोग्य सेवा : संत बाबा आसूदाराम धर्मार्थ होम्योपैथिक चिकित्सा केन्द्रों की स्थापना एवं संचालन की सेवा।
  5. विविध सेवाएँ : जरूरतमंद परिवारों हेतु महंगे एवं असाध्य रोगों का निदान, कन्या विवाह, शिक्षा, रोजगार के साधन तथा विभिन्न स्वास्थ्य चिकित्सा शिविरों हेतु सेवा करना।